ऑपरेशन एन्टी-वायरस 2.0 के तहत साइबर ठगो की धड़पकड़, 5 आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां डीग
इसे भी पढ़ें (Read Also): 40 ग्राम पंचायत सचिवों का बाधित हुआ माह दिसम्बर का वेतन
कामां – थाना पहाडी की ऑपरेशन एन्टी-वायरस 2.0 के तहत साइबर ठगो के खिलाफ एक और बड़ी कार्यवाही
गाँव सतवाडी से उभाका को जाने वाली सडक पर रखे ज्वार के पूंज की आड में बैठकर साइबर ठगी करते हुए 05 बदमाश / साइबर ठग को किया गिरफतार एंव मौके से दो साइबर ठग भागने में रहे सफल
गिरफतार साइबर ठगो से 05 ऐन्ड्रोईड मोबाईल फोन व 05 फर्जी सिम कार्ड भी किए जप्त
जप्तशुदा मोबाईल फोनो से हुई है करीब 09 लाख रूपये की साइबर ठगी।
साइबर ठगो द्वारा हर्षा सहाय बनकर लोगो को मदद का झांसा देकर ठगी करना, बाहर के व्याक्तियों से उनका परिचित बनकर पैसे डलवा कर ठगी करना व पब्जी गेम में ऑनलाईन यूसी भेजने के नाम पर व सेक्सटॉशन के माध्यम से ठगी करना
गिरफतार ठगों का नाम पता
— अंसार पुत्र उमरदीन मेव उम्र 19 साल निवासी सोमका पुलिस थाना
पहाडी जिला डीग
–परवेज पुत्र अयूब मेव उम्र 19 साल निवासी सत्तवाडी पुलिस थाना पहाडी जिला डीग
–नसीम पुत्र कासम मेव उम्र 22 साल निवासी सतवाडी पुलिस थाना पहाडी जिला डीग
–रासिद पुत्र निस्सर मेव उम्र 26 साल निवासी फतेहपुर पुलिस थाना नगर जिला डीग
–मुस्तकीम पुत्र मुनफेद मेव उम्र 20 साल निवासी तिलकपुरी पुलिस थाना पहाडी जिला डीग
फरार ठगों का नाम पताः-
–शाहरूख पुत्र हाकम मेव निवासी सतवाडी थाना पहाडी जिला डीग व साहिल पुत्र समसू निवासी समसलका थाना पहाडी जिला डीग
