नगर पालिका की लापरवाही,खुले पोखर में डूबने से एक बच्चे की मौत
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता डीग
इसे भी पढ़ें (Read Also): नगर में स्थापित पानी की टंकियों में ब्लाचिंग पाउडर डाल कर दूषित जल की सप्लाई से बचाव के लिए किया गया क्लोरीन ट्रीटमेंट – टीकमगढ़,मध्यप्रदेश
जन्मदिन के एक दिन पहले कार्तिक की मौत आज रविवार को 5 वर्ष का हो जाता कार्तिक
डीग – कुम्हेर नगर पालिका की लापरवाही से एक बच्चे की जान चली गई,एसडीआरएफ टीम ने 7 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे का रेस्क्यू किया है। कुम्हेर कस्बे के गुदड़ी मोहल्ला निवासी 4वर्षीय कार्तिक पुत्र ओमप्रकाश सेन शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे गाय को रोटी देने गया जहां गुदड़ी मोहल्ला के बीचा बीच खुली पोखर में डूबने से हुई मौत हो गई। रविवार को 30 नमबर को कार्तिक का जन्म दिन था
आज शनिवार को एसडीआरएफ टीम सिविल डिफेंस टीम सुबह करीब 9:00 बजे घटनास्थल पर पहुंची और करीब 7 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चों को शनिवार दोपहर करीब 3:00 बजे रेस्क्यू किया। डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह सूचना मिलते ही घटना स्तर पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली और परिवार जनों को इस दुखद घटना की साँत्वना व्यक्त की, वही नगर पालिका प्रशासन को पोखर से पानी निकासी और चारदीवारी करने के निर्देश दिए हैं। विधायक ने बताया कि 21 करोड रुपए का ड्रेनेज सिस्टम का टेंडर लगा दिया गया है दिसंबर में टेंडर खुल जाएगा और कार्य शुरू कर दिया जाएगा जिससे लोगों को कुम्हेंर कस्बे में जल भराव की समस्या से शीघ्र राहत मिलेगी,
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिवारजनों को सौप दिया।
गुदड़ी मोहल्ला निवासी पार्षद संजू सोनी ने बताया
एक वर्ष पूर्व नगर पालिका द्वारा चारदीवारी तथा साफ सफाई के लिए 25 लाख रुपए का टेंडर हुआ था। पार्षद संजू सोनी का आरोप है कि मैं कांग्रेस का पार्षद हूं नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों की मनमानी के चलते गुड्डी मोहल्ला में पोखर का टेंडर निरस्त किया था। और उसी लापरवाही ने आज एक बच्चे की जान ले ली।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि ड्रेनेज सिस्टम का 21 करोड रुपए का टेंडर लगा दिया गया है दिसंबर में टेंडर खुल जाएगा और उसके बाद कर शुरू कर दिया जाएगा जिससे कुम्हेर कस्बे में जो पानी की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।
सूचना पर कुम्हेर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह, तहसीलदार भरत लाल बंसल , नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रविंद्रसिंह तथा प्रशासन पहुंचा मौके पर और घटनाकी जानकारी ली।

