विद्यार्थियों सहित सीओ नानपारा सहित रूपईडीहा पुलिस ने किया सहभाग
अतुल्य भारत चेतना
रईस
रुपईडीहा/बहराईच। यातायात माह नवम्बर के अंतर्गत उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति शाखा रुपईडीहा द्वारा बुद्धवार को एक विशाल यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ श्री राम जानकी इण्टर कॉलेज परिसर से हुआ, जहाँ रामजानकी संस्थान के चेयरमैन एवं पूर्व प्रमुख डॉ हरीश चंद्र उर्फ बंटू भैया एवं थाना प्रभारी रूपईडीहा रमेश सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में श्री राम जानकी इण्टर कॉलेज, आचार्य रमेश चन्द्र गर्ल्स कॉलेज व एनसीसी कैडेट सहित लगभग पाँच सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

इसे भी पढ़ें (Read Also): प्राग फार्म किच्छा में 400 एकड़ धान संकट में, अधिग्रहण प्रक्रिया से किसान परेशान
इसे भी पढ़ें: दुबई में स्किल्ड जॉब के अवसर और सैलरी की पूरी जानकारी!
विद्यार्थी “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा”, “यातायात नियम का पालन करें”, “सुरक्षित सड़क, सुरक्षित जीवन” जैसे प्रभावी नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे, और राहगीरों को जागरूक करने हेतु पंपलेट भी वितरित किए। डॉ यशपाल ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन से हमारी सुरक्षा है, नियम तोड़ना अपराध है। रैली में उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति रुपईडीहा के पदाधिकारी गण, क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न कुमार सिंह तथा रूपैडिहा कोतवाल रमेश सिंह रावत अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने पूरे रास्ते रैली व्यवस्था संभालते हुए सहयोग प्रदान किया। रैली पूरे कस्बे के प्रमुख मार्गों से गुजरी, जिसका संचालन शेर सिंह कसौधन, केशव कुमार मौर्य और इरशाद हुसैन की देखरेख में किया गया। विद्यार्थियों की अनुशासित भागीदारी और अधिकारियों का सक्रिय सहयोग रैली को सफल बनाने में महत्वपूर्ण रहा।
इसे भी पढ़ें: कम बजट में मिलने वाली कारें, उनके महत्वपूर्ण फीचर्स एवं कंपनी से जुड़ी जानकारी
स्थानीय लोगों ने भी रैली का स्वागत किया। सभी बच्चों को जलपान कराया और यातायात नियमों के पालन को लेकर अपराध निरोधक समिति रूपैडिहा के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर एन सी सी अध्यापक चन्दन गुप्ता, विवेक तिवारी, संजय कुमार वर्मा, महबूब अहमद, राजीव अग्रवाल, राजेश मसीह, रमेश मिश्रा, केशरी प्रसाद सोनी, अल्तमस मेकरानी, रामशंकर शुक्ला मिठाई लाल जायसवाल सहित रूपईडीहा के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

