अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कटघोरा। धर्मनारायण तिवारी थानेदार ने ग्राम तानाखार में ग्राम सरपंच, ग्राम पटेल एवम ग्रामीणों के साथ जमीन में बैठकर चौपाल लगाई,जिसमे 30-40 की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित हुए,चौपाल में “सजग कोरबा” अभियान के तहत उठाईगिरी, चोरी, साइबर अपराध, महिला/बालकों से संबंधित अपराध से बचने के बारे में आवश्यक जानकारी दिया गया।

थाना और कंट्रोल रूम का नंबर ग्रामीणों को वितरित कर किसी भी प्रकार की घटना-दुर्घटना की सूचना तत्काल थाना में देने की समझाइश दी गई।
subscribe aur YouTube channel