अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
रुपईडीहा/बहराइच। पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच वृंदा शुक्ला द्वारा अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अशोक कुमार मय पुलिस बल व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 07.03.2024 को समय 15.15 बजे अभियुक्त बाल बहादुर पुत्र स्व0 पुष्कर बहादुर विकर निवासी वंशीगढी रामपुर जिला बाके राष्ट्र नेपाल उम्र 33 वर्ष को 1.708 किलो के साथ पचपकडी पिलर संख्या 652/9 भारतीय क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।

जिसके सम्बन्ध मे थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच पर NDPS Act पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
subscribe aur YouTube channel