छिंदवाड़ा। पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय सेवा संकल्प वेलफेयर सोसायटी ने रविवार को पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने पौधों की सुरक्षा और संरक्षण की सामूहिक शपथ ली। यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाने, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुई।
संस्था अध्यक्ष डॉ. चंद्रकांत विश्वकर्मा ने पौधरोपण के दौरान कहा,
“मां हमें जीवन देती है, पेड़ हमें जीवन बचाने का माध्यम। इसलिए हर पौधा मां के नाम लगाना, उसे संरक्षित करना हमारा दायित्व है। जहां पौधा लगा रहे हैं, उसे जीवित रखना भी हमारी जिम्मेदारी है।”
कार्यक्रम में संस्था के निम्नलिखित पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे:
डॉ. चंद्रकांत विश्वकर्मा (अध्यक्ष)
कमलेश डेहरिया (मार्गदर्शक)
संदीप अग्निहोत्री (वरिष्ठ सचिव)
नंदू निर्मलकर, जितेंद्र अलबेला
डॉ. आर.एस. सिंह, विजय बहादुर वर्मा
प्रवक्ता डॉ. डी.एस. चौरे
एडवोकेट मुकेश दीक्षित
श्रीमती मंजू डेहरिया, कुसुम वर्मा, निशा यादव, उर्मिला सिंह, सपना सोनी, भावना बनारसे, आराधना पाटिल
नीलेश मांडेकर, नवीन डेहरिया, अजीत, मोहित मानकर, अनिल शेंडे, शुक्रलाल, गौरव पाटिल, संदीप अहिरवार
छात्रावास के छात्रों ने भी लिया हिस्सा
पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के छात्रों ने उत्साहपूर्वक पौधरोपण में भाग लिया और पौधों को पानी देकर संरक्षण का संकल्प लिया। छात्रों ने कहा कि यह पेड़ उनके परिसर को हरा-भरा बनाने के साथ-साथ उनकी मां के प्रति श्रद्धांजलि भी है।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डॉ. डी.एस. चौरे ने किया। उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों, छात्रावास स्टाफ और छात्रों का धन्यवाद देते हुए कहा कि सेवा संकल्प सोसायटी आगे भी ऐसे सामाजिक और पर्यावरणीय अभियान चलाती रहेगी।