छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए काव्य गीत, हिन्दी के महत्व पर डाला प्रकाश
अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। सेन्ट आर. सी. सांइटिफिक कॉन्वेंट स्कूल (10+2) में रविवार को हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हिन्दी काव्य गीतों व भाषणों के माध्यम से राष्ट्रभाषा के महत्व पर प्रकाश डाला।
इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स
विद्यार्थियों का उत्साह
छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक काव्य पाठ प्रस्तुत किए। बच्चों ने हिन्दी भाषा की महत्ता, इसके संरक्षण और प्रचार-प्रसार को लेकर अपने विचार रखे। उनके प्रस्तुतिकरण को शिक्षकों और अतिथियों ने सराहा।

इसे भी पढ़ें (Read Also): सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने स्थापना दिवस पर किया सामाजिक सेवा का आयोजन
इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा
वक्ताओं के विचार
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हिन्दी प्रवक्ता संध्या शर्मा ने कहा कि “हिन्दी भारत की राष्ट्रभाषा है और देश के अधिकांश क्षेत्रों में बोली एवं पढ़ी जाती है। किसी भी देश की प्रगति उसकी राष्ट्रभाषा पर आधारित होती है। हमें हिन्दी का प्रचार-प्रसार करना चाहिए।”
इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर
विद्यालय निदेशक यशपाल पंवार ने सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि “हिन्दी हमारी मातृभाषा है। इसे और अधिक प्रभावी एवं उपयोगी बनाने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही, शुद्ध लेखन और शुद्ध वाचन पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है।”
विशेष योगदान
हिन्दी काव्य एवं गद्य गोष्ठी के सफल संचालन में प्रदीप कौशिक एवं इमरान अली का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया और विद्यालय परिवार ने हिन्दी भाषा के गौरव को बनाए रखने का संकल्प लिया।

