अतुल्य भारत चेतना/ भामिनी/ दुर्ग।
छत्तीसगढ के दुर्ग जिले के खेलगांव पुरई फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी की नन्ही तैराक तनुश्री कोसरे तैराकी के क्षेत्र में वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर हो रही हैं। वह प्रतिदिन 7 से 8 घंटे गांव के ही तालाब में तैरकर कोच ओम कुमार ओझा, ईश्वर ओझा तथा निशा के मागदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। उस पर तैराकी में वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने का जुनून इस तरह कायम है कि बिना कोच के भी वह घर से निकल कर तालाब पहुंच जाती है, और जलपरी की तरह घंटो तैराकी करती रहती है। तनुश्री की तैराकी का जुनून एवं जज्बा देखते ही बनता है। निश्चित रूप से यह नन्ही तैराक अपने लक्ष्य को प्राप्त कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी। तनुश्री के पिता राजेंद्र कोसरे एवं माता लक्ष्मी कोसरे भी अपनी बेटी का पूरा सहयोग एवं हौसला अफजाई करने में पीछे नही हैं। फ्लोटिंग विंग्स के अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़ ने बताया कि यह रिकॉर्ड 10 वर्ष से भी कम उम्र का होगा क्योंकि तनुश्री अभी सिर्फ 9 साल की है, जो हमारे लिए बहुत गर्व का विषय है।

साथ ही ग्रामवासी भी उसकी तैराकी की सराहना करते हैं। पांचवी कक्षा में पढ़ रही 9 वर्षीय तनुश्री की तैराकी अदभुत है। तनुश्री का यह जुनून एवं जज्बा फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी को एक और वर्ल्ड रिकार्ड से गौरवान्वित करेगा। खेलगांव पुरई के फ्लोटिंग विंग्स एकेडमी के ईश्वर ओझा एवं चंद्रकला ओझा पहले भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं तथा कोच ओम कुमार ओझा को भी सबसे कम उम्र के कोच होने का गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब मिल चुका है। बालोद जिला से तनुश्री कोसरे लगातार 5वीं बार तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेकर विश्व रिकार्ड बनाने जा रही हैं। यह प्रतियोगिता 8 अक्टूबर को ग्राम पूरई डोगिया तालाब में होगी।
************