Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

दुर्गा मंदिर अन्तर्गत स्थित सामुदायिक भवन में क्षेत्रवासियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

By News Desk Feb 27, 2024
Spread the love

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रवि कंसल के नेतृत्व में सुभारती अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण

अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत

देहरादून। डॉ० के०के०बी०एम० सुभारती अस्पताल, झाझरा द्वारा पार्षद मनोज जाटव के सहयोग से वार्ड-25, इंद्रेश नगर, दुर्गा मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में क्षेत्रवासियों के लिए दिनांक 25 फरवरी 2024 को नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सुभारती अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने लगभग 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया ।

कैम्प का नेतृत्व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० रवि कंसल द्वारा किया गया । चिकित्सकों की टीम में महिला चिकित्सक डॉ० दिशा मिश्रा भी शामिल रहीं । नेत्र रोग विभाग की तकनीशियन सुश्री सविता पेटवाल द्वारा क्षेत्रवासियों की नि:शुल्क आँखों की जांच भी की गई। उच्चस्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज हेतु मरीजों को सुभारती अस्पताल संदर्भित किया गया ।

चिकित्सकों ने सभी को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी तथा शीत ऋतु में बदलते मौसम से होने वाले रोगों से बचाव हेतु उपाये बताए। ज्यादातर लोगों को बुखार एवं सर्दी-खांसी-जुखाम-गला दर्द की शिकायत मिली। रोगियों को नि:शुल्क दवा भी वितरित की गई । इस शिविर में नर्सिंग स्टाफ श्री रवि कुमार, फिजियोथैरेपिस्ट श्री रजनीश एवं सुश्री तरन्नुम, जनसंपर्क अधिकारी श्री सनी कुमार धीमान एवं श्री अश्वनी कुमार अटेंडेंट श्री नरेंद्र का सहयोग रहा ।

श्री मनोज जाटव द्वारा समस्त मेडिकल शिविर टीम का अभिनंदन किया गया । शिविर के आयोजन में ओ०एस०डी०-मार्केटिंग श्री हरीश शर्मा का सहयोग रहा तथा अस्पताल के प्रचार एवं मार्केटिंग प्रमुख डॉ० प्रशान्त कुमार भटनागर का मार्गदर्शन रहा ।
कैंप में मुख्य अतिथि राजपुर विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल गुप्ता मंडल अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा व विस्तारक श्री दिनेश कोठियाल उपस्थिति रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text