Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

रिफाइनरी नगर में 38वां फ्लावर शो हुआ संपन्न, महकी कान्हा की नगरी

By News Desk Feb 27, 2024
Spread the love

मथुरा रिफाइनरी ने प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण की कटिबद्धता को दोहराया

अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर

मथुरा। कान्हा की नगरी में मथुरा रिफाइनरी नगर स्थित नगर चौपाल में मथुरा रिफाइनरी द्वारा एस्टेट ऑफिस के सहयोग से आयोजित किए गए 2 दिवसीय 38वें फ्लावर शो में पुष्पों की प्रदर्शनी ने कान्हा की नगरी को महका दिया है। फ्लावर शो का शुभारंभ 24 फरवरी को मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख अजय कुमार तिवारी ने फीता काटकर किया था। फ्लावर शो के पहले दिन नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित करने वाली मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

इस बार का फ्लावर शो पिछली बार के मुकाबले काफी भव्यता के साथ आयोजित किया गया। फ्लावर शो को देखकर मथुरा रिफाइनरी नगर वासी भी काफी उत्साहित नजर आए एवं फ्लावर शो में नगर वासियों से विभिन्न प्रजातियों के पुष्पों की प्रदर्शनी में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। यूं मानिए कि पुष्पों को देखने वाले दर्शकों के दिल और मन को पुष्प अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे।

फ्लावर शो के पहले दिन मथुरा जनपद के जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह फ्लावर शो देखने पहुंचे, फ्लावर शो को देखकर जिलाधिकारी भी अपने-आप को फ्लावर्स के साथ सेल्फी लेने से नही रोक सके। जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने मनमोहक फ्लावर शो आयोजित करने के लिए रिफाइनरी प्रमुख सहित उनकी पूरी टीम का धन्यवाद व्यक्त किया। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त शशांक चौधरी भी अपनी धर्मपत्नी के साथ फ्लावर शो देखने आए, उन्होंने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली पुष्प प्रदर्शनी को देखकर प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति मथुरा रिफाइनरी की कटिबद्धता को दोहराए जाने की बात कही।

फ्लावर शो के दूसरे दिन मथुरा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय अपनी धर्मपत्नी व बच्चों के साथ रिफाइनरी नगर स्थित फ्लावर शो देखने आए। फ्लावर शो को देखकर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय भी मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने कहा कि इंसान को फूलों की तरह खिलखिलाते हुए रहना चाहिए, तभी वह समाज को सुगन्धित कर सकते हैं। फ्लावर शो में दोनों दिन आए हुए अतिथियों को मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख अजय कुमार तिवारी ने शॉल उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

रिफाइनरी प्रमुख ने 38वें फ्लावर शो के सफल आयोजन के लिए मथुरा रिफाइनरी परिवार सहित एस्टेट ऑफिस एवं टाउनशिप में पेड़-पौधों की देखभाल करने वाले मालियों का भी धन्यवाद व्यक्त किया। प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति सजग रहने वाले नगर वासी, जिन्होंने फ्लावर शो में प्रतिभाग किया था। उन्हें भी मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख अजय कुमार तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया। नगर वासियों ने राधा-कृष्ण स्वरूपों संग फूलों की होरी का जमकर आनंद लिया।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text