Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

जनपद में 15 मार्च से प्रारम्भ होगी गेहूॅ खरीद, बटाईदारों से भी खरीदा जाएगा गेहूं

By News Desk Feb 24, 2024
Spread the love

एसडीएम को पंजीकरण का सत्यापन कराए जाने के दिये गये निर्देश

सूरज कुमार तिवारी
अतुल्य भारत चेतना

बहराइच। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत जनपद में गेहूॅ खरीद के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिए वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि गेहूॅ क्रय हेतु सभी इच्छुक कृषकों का पंजीकरण कराएं तथा पंजीकरण कराने वाले कृषकों का तहसील स्तर पर सत्यापन भी करा लिया जाय। डीएम ने एसडीएम को यह भी निर्देश दिया कि तहसील अन्तर्गत प्रस्तावित क्रय केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध करा दें।

जिलाधिकारी ने गेहूॅ खरीद हेतु नामित क्रय एजेन्सियों के जिला प्रभारियों को निर्देश दिया कि गेहूॅ खरीद के लिए क्रय केन्द्रों पर समय रहते सभी व्यवस्थाएं चाक चौबन्द होनी चाहिए ताकि किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। डीएम ने सचेत किया कि किसी भी क्रय केन्द्र पर घटतौली, बोरो व पैसों की अनुपलब्धता अथवा व्यवस्थाओं की कमी के कारण गेहूॅ खरीद प्रभावित होने अथवा किसानों के किसी प्रकार के शोषण की शिकायत का अत्यन्त गम्भीरता के साथ लिया जाएगा और दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत किसानों को शासन की मंशानुरूप लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य के साथ सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि बिचौलियों के माध्यम से किसी प्रकार की गेहूॅ खरीद की शिकायत को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम ने गेहूॅ क्रय केन्द्रों की आवश्यक रंगाई-पुताई, सत्यापित कांटों, बोरों सहित अन्य आवश्यक उपकरण, परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई के साथ-साथ किसानों और उनके मवेशियों के लिए छाव व पेयजल तथा बैठने की भी व्यवस्था कराये जाने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि क्रय केन्द्र के सफल संचालन हेतु आवश्यकतानुसार मैन पावर की व्यवस्था किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि यदि कर्मचारियों की कमी हो तो समय से आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कर लिए जाए। उन्होंने कहा कि क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ खरीद के लिए आवश्यक सभी उपकरण चालू व दुरूस्त हालत में होने चाहिए। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि चेक लिस्ट के अनुसार इनका मिलान भी कर लिया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि क्रय केन्द्रों पर खराब कांटे तथा खरीद शून्य की स्थिति को अत्यन्त गम्भीरता से लिया जाय
बैठक के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि 15 मार्च 2024 से जनपद में 05 क्रय एजेन्सियों के 144 गेहूॅ क्रय केन्द्रों खाद्य तथा रसद विभाग, विपणन शाखा 30, पीसीएफ के 68, पीसीयू के 29, यूपीएसएस के 13 व एनसीसीएफ के 04 के माध्यम से समर्थन मूल्य रू. 2,275=00 प्रति कुण्टल की दर से गेहूॅ की खरीद की जाएगी। श्री सिंह ने बताया कि कृषि विभाग से प्राप्त किये गये ऑकड़े के अनुसार 187790 हेक्टेयर क्षेत्रफल गेहूॅ फसल से आच्छादित है।

जिले की उत्पादक्ता प्रति हेक्टेयर 33.85 कुण्टल की दर से जनपद में 635719 मी.टन गेहूॅ उत्पादन का अनुमान है। श्री सिंह ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत बटाईदारों से भी गेहूॅ की खरीद की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन वर्मा, ए.आर. को-आपरेटिव संजीव तिवारी, क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धक सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text