अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून। डॉ. के.के.बी.एम. सुभारती अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉक्टरो की टीम ने एक महिला का सफल ऑपरेशन कर उसके अण्डाश्य से लगभग 2.5 किलो का ट्यूमर निकाला। डॉक्टरो के अनुसार महिला पूर्णतः स्वस्थ्य है।
झाझारा स्थित सुभारती अस्तपाल में ग्राम कालसी निवासी 30 वर्षीय महिला पेट में दर्द, सूजन और भारीपन की तकलीफ के साथ आई । उसे कहीं भी आराम नहीं मिल रहा था । सुभारती अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर उसकी विस्तृत जाँच की । जाँच में महिला की ओवरीज़ (अंडाशय) में एक बड़ा ट्यूमर सामने आया । चिकित्सकों ने मरीज़ की सहमति के बाद ऑपरेशन किया और इस बड़े ट्यूमर को निकाला ।

सुभारती अस्पताल के सर्जरी डिपार्टमेंट में डॉ. अभिनव पुरी के नेतृत्व में यह सर्जरी की गई और कई घंटे के ऑपरेशन के बाद ट्यूमर को निकाल दिया गया ।
अब मरीज बिलकुल ठीक है और उनको कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टरो का कहना है कि महिला मरीज बहुत जल्दी रिकवर हो जायेगी।
डॉ. अभिनव पुरी ने बताया यह एक बड़ा ट्यूमर था ऐसे में बहुत ही सावधानी के साथ अनुभवी डॉक्टरों को शामिल करके यह सर्जरी की गई है। डाक्टरों की टीम में सुभारती अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉ.अभिनव पुरी के साथ डॉ. शिवांग मित्तल एवं डॉ. प्रतीक जैन शामिल थे।
subscribe our YouTube channel