Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

आंधी – बारिश के दौरान विशाल पेड़ कार पर गिरा, बाल-बाल बचे कार सवार

By News Desk Feb 22, 2024
Spread the love

डा. सर्वेश को एअरपोर्ट पर छोड़कर वापस लौट रहे थे चालक व मैनेजर

अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी

बहराइच। लखनऊ बहराइच राज मार्ग पर थाना जरवलरोड अंतर्गत मंगलवार रात लखनऊ से बहराइच जा रही कार पर आंधी बारिश के दौरान विशालकाय पेड़ गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार दो लोग बाल-बाल बच गए। उन्हें मामूली चोट आई है। सड़क पर गिरे पेड़ को हटाकर आवागमन बहाल किया गया है।
जरवल रोड थाना अंतर्गत लखनऊ बहराइच मार्ग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद के निकट रात करीब एक बजे रात आंधी तूफान बरसात में बद्री प्रसाद मेमोरियल हॉस्पिटल के सजर्न डॉक्टर सर्वेश शुक्ला की इनोवा क्रिस्टा कार पर पेड़ गिर गया। कार चालक धर्मेंद्र शुक्ला 35 वर्ष व बद्री प्रसाद मेमोरियल चिकित्सालय के मैनेजर सुरेश मिश्रा 45 वर्ष दोनों लोग लखनऊ से वापस बहराइच आ रहे थे। जानकारी के अनुसार डॉ.सर्वेश शुक्ला को आवश्यक कार्य से बेंगलुरु जाना था। डॉ. शुक्ला को एयरपोर्ट पर छोड़कर कार सहित दो लोग बहराइच वापस आ रहे थे। बरसात होने के कारण कार धीमी गति से चल रही कार चालक धर्मेंद्र शुक्ला ने पेड़ गिरते हुए देखा तो आनन फानन में ब्रेक लगाकर गाड़ी को कंट्रोल कर लिया। अगर जरा सी आगे कार बढ़ जाती तो पूरा पेड़ कार पर गिर जाता। पेड़ की मोटी टहनियां ही कार पर गिरी थी।
सूचना पर थानाध्यक्ष जरवल रोड बृज प्रसाद, उपनिरक्षक राणा राज सिंह, हेड कांस्टेबल शकील अहमद समेत एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी तथा लेबर के साथ पहुंचकर घंटो मशक्कत के बाद पेड़ को काट कर हटवाया गया। थानाध्यक्ष बृज प्रसाद ने बताया कि लखनऊ बहराइच मार्ग छोटे बड़े मिलाकर कई पेड़ डालियां सड़क पर गिरी थी। लेबर व पुलिसकर्मियों की सहायता से आवागमन बहाल हुआ कोई जनहानि नहीं हुई है।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text