अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। पिछले कई वर्षों से बैडमिंटन टूर्नामेंट राज्य स्तरीय व जनपद स्तरीय टूर्नामेंट होते रहते हैं कभी-कभी यह टूर्नामेंट अन्य जिलों में होते हैं उसी क्रम में जनपद बहराइच के गुलाम अलीपुरा निवासी अनुतोष कमल जो कि एक व्यापारी भी है तथा समाज से जुड़े रहते हैं,और सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। स्पर्श फाउंडेशन एक एनजीओ जिसके वो सचिव भी है, के तहत गरीब वेसहारा लोगों को जिला अस्पताल के महिला गेट पर प्रतिदिन ₹5 में भोजन करवाते हैं।

उसी क्रम में अपना समय निकालकर बैडमिंटन में दिन-रात मेहनत करते हैं। अभी तक जिले में अपने नंबर एक पायदान पर थे । दो दिन पहले एक बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन जनपद मेरठ में हुआ था जहां पर 16 17 18 फरवरी को राज्य स्तरीय मास्टर बैडमिंटन टूर्नामेंट में अनुतोष कमल ने भाग लिया था लगातार तीन दिन चलने वाले इस मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कानपुर के अर्जुन सिंह को 21-13, 21 -19 से पराजित किया ।पिछले वर्ष भी अयोध्या में आयोजित प्रतियोगिता में विजेता रहे थे, बहराइच का नाम रोशन करते रहे हैं आने वाले समय में यह बहराइच का नाम और रोशन करेंगे अभी अभी अंतर राज्य चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है ।इस चैंपियनशिप में विजेता बनने पर बहराइच नगर में उनका जोरदार स्वागत किया गया ।अनुतोष कमल कहते हैं कि हमारा लक्ष्य है कि अपने जिले का नाम मैं देश व विदेश में फहराना चाहता हूं। इसलिए रात दिन कड़ी मेहनत करता हूं।
इसमें उनके पिता जी श्री शिव प्रकाश सिंह, उनके कोच श्री राना अनिल सिंह और उनके साथी खिलाड़ी मित्रों का अहम योगदान रहा।
आशा है कि बहराइच से और भी खिलाड़ी आगे आएं और अपने शहर और देश का नाम रोशन करें।
अनूतोष पिछले कई सालों से मंडल विजेता रहे है, और मास्टर्स में 45 आयु वर्ग में पिछले 2 सालों से राज्य स्तरीय मास्टर्स में विजेता है।
आगामी 17 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सीधे प्रतिभाग करने पंचकुला हरियाणा जाने का अवसर इस बार मिला है।
आशा है वहां भी अनूतोष जी जीतकर आयेंगे
इनका बेटा भी स्विमिंग खेल में निपुण है, और इस समय दिल्ली स्पोर्ट्स कॉलेज में दिल्ली में पढ़ाई और खेल दोनो कर रहा है l
subscribe our YouTube channel