Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

जलसाज ने आधार कार्ड से लोन दिलवाने के बाद चार लोगों से धोखाधड़ी कर ढाई लाख रुपए से अधिक हड़पे

By News Desk Feb 21, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
तरुन कुमार

क्योलडिया/बरेली। थाना क्षेत्र के गाव डांडिया सफदर अली के महिपाल पुत्र सूरज पाल ने गांव की ही विषन देवी पत्नी भीमसेन को ₹60000 का लोन आधार कार्ड पर दिलाने के बाद टुकटुक दिलाने को कहा साथ ही गिरजा कुमारी पत्नी हरिबाबू को ₹90000 का लोन आधार कार्ड द्वारा दिलवाया साथ ही राम बेटी पत्नी चेतराम को 50000 सीमा देवी पत्नी वेदपाल को 97600 का आधार कार्ड पर लोन दिलवाया यह लोन उसने नवाबगंज के बैंक ऑफ़ बड़ौदा और एचडीएफसी बैंक नवाबगंज से इन भोले भाले ग्रामीणों को दिलवाया और उनके आधार कार्ड पर यह लोन दिलवाया गया इसके बाद इस जालसाज ने इन लोगों से कहा कि तुम हमको सभी लोग 30 दिन के लिए यह पैसा उधार दे दो हम मारुति सुजुकी की ईको गाड़ी खरीदेंगेऔर यह फिर हम आपको यह पैसा वापस कर देंगे यह जाल साज इन सभी लोगों को लेकर नवाबगंज की शाखा में पहुंचा जहां उसने बिड्राल पर उनके अंगूठे लगवा कर सभी लोगों के लगभग पौने तीन लाख रुपए निकल लिए और इन ग्रामीणों को ना ही टुकटुक मिला और न ही पैसा मिला इन लोगों ने कई बार जालसाज से पैसे वापस मांगे लेकिन उसने इंकार कर दिया इस पर पीड़ितो ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोपी जालसाज पर कार्रवाई की मांग की है साथ ही आरोपी जालसाज से पैसे वापस दिलवाने की गुहार लगाई है।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text