अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। मथुरा रिफाइनरी अपने अधिकारी-कर्मचारियों की सुरक्षा व उनके सुरक्षित भविष्य का जितना ध्यान रखती है, उतना ही अपने संविदा कर्मियों की सुरक्षा और सुरक्षित भविष्य के लिए भी सजग है। इस उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए रिफाइनरी द्वारा निरंतर प्रयास किए जाते रहते हैं। इसी के तहत गत दिवस मथुरा रिफाइनरी द्वारा संविदा कर्मियों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संविदा कर्मियों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न बीमा योजनाओं की जानकारी दी गई और रिफाइनरी द्वारा आईएफआर सूट भी वितरित किए गए। मथुरा रिफाइनरी की कैंटीन में दिनांक 17 फरवरी 2024 को आयोजित कार्यक्रम में संविदा कर्मियों प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, कर्मचारी राज्य बीमा योजना एवं कर्मचारी भविष्य निधि योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख अजय कुमार तिवारी ने अध्यक्षता की और उपस्थित सभी संविदा कर्मियों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि हर वर्ग को अपने भविष्य की चिंता करनी चाहिए और विभिन्न बीमा योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने मथुरा रिफाइनरी के संविदा कर्मी बंधुओं बीमा योजनाओं के बारे में पूर्ण जानकारी रखने और इनसे जुड़ी हर चिकित्सीय सुविधा की जानकारी रखने की सलाह दी। इस अवसर पर संदीप कुमार – सहायक भविष्य निधि आयुक्त, आगरा भी विशेष रूप से उपस्थित थे और रिफाइनरी के ठेका कर्मियों को सरकारी नीतियों की विस्तृत जानकारी दी। मथुरा रिफाइनरी सदैव ही अपने हर कर्मचारी को एक सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए सजग रहती है। कार्यक्रम के दौरान संविदा कर्मियों में सुरक्षित कार्यप्रणाली के लिए प्रोत्साहित करते हुए 200 आईएफआर सूट बांटे गए, ताकि वह रिफाइनरी में कार्य करते समय सुरक्षित रहें। इससे पूर्व कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए भास्कर हजारिका – मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने कहा कि मथुरा रिफाइनरी की सफलता में इससे जुड़े सभी पूर्व व वर्तमान संविदा कर्मचारी भाइयों का महत्वपूर्ण योगदान है और उन्हे पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी यह योगदान निरंतर जारी रहेगा। कार्यक्रम में रजनीश तिवारी – उपमहाप्रबंधक (अग्नि एवं सुरक्षा) व मनीष जोशी – उपमहाप्रबंधक (सतर्कता) ने भी संविदा कर्मियों को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान ठेका कर्मियों के प्रश्नों के भी प्रबंधन ने उचित उत्तर दिए। उपस्थित सभी संविदा कर्मियों ने इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की। अंत में के. गोपीनाथ – महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस विशेष कार्यक्रम के दौरान भास्कर हजारिका – मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), वी सुरेश – मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ, एच. एस एवं ई), सुधांशु कुमार – मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) सहित सभी महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक एवं मानव संसाधन और अग्नि एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही भारी संख्या में ठेका श्रमिक उपस्थित थे।
subscribe our YouTube channel