Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

Bahraich news; डीएमओ संजय मिश्र ने किया मदरसा छोटी तकिया का आकस्मिक निरीक्षण

Spread the love

प्रधानाचार्य समेत कई शिक्षक मिले गैरहाजिर

अतुल्य भारत चेतना
रईस

बहराइच। मदरसा जामिया अशरफिया मसूदुल उलूम छोटी तकिया का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र के द्वारा आज आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्रधानाचार्य मोहम्मद शमीम आलम, आलिया के अध्यापक गुल मोहम्मद खान और तहतानिया के अध्यापक अब्दुल अज़ीज़ नईमी के हस्ताक्षर उपस्थित पंजिका पर बने हुए थे जबकि यह मदरसे में उपस्थित नहीं थे, आलिया अध्यापक मोहम्मद जियाउद्दीन हसन भी अनुपस्थित पाए गए।

http://इसे भी पढ़ें: सिबिल स्कोर डाउन होने पर भी 25 से 50 हजार रुपए का लोन तुरंत कैसे प्राप्त करें?

http://इसे भी पढ़ें: सिबिल स्कोर क्या होता है? इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी!

मदरसे में मुंशी/मौलवी अर्थात कक्षा 9,10 और आलिम अर्थात कक्षा 11, 12 की कक्षाएं बंद पाई गई, यह स्थिति बहुत असंतोष जनक है। निरीक्षण के दौरान मदरसे में एमडीएम भी मेनू के अनुसार नहीं बना था। एमडीएम में चावल और आलू परवल की सब्जी बच्चों को परोसी गई थी जबकि आज सोमवार के दिन मेनू के अनुसार रोटी और सब्जी जिसमें सोयाबीन अथवा दाल की बड़ी के साथ ताजा मौसमी फल भी दिए जाने का प्रावधान है। मदरसे की सभी कक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम थी, कक्षा 2 में कुल 28 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष मात्र चार छात्र ही उपस्थित थे बाकी कक्षाओं में भी स्थिति अच्छी नहीं पाई गई। मदरसे में साफ सफाई का स्तर भी संतोषजनक नहीं मिला।

http://इसे भी पढ़ें: …लेकिन विडम्बना पता है क्या है?

सभी अनुपस्थित शिक्षकों एवं सम्बन्धित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text