Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

Ratanpur news; भगवान परशुराम जन्मोत्सव प्रबंधन हेतु बैठक हुई संपन्न

Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप

रतनपुर। भगवान विष्णु के छठे अवतार व ब्राह्मणों के आराध्य देव भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाने हेतु एक बैठक श्री राधा कृष्ण मंदिर में रखी गई। बैठक का शुभारंभ भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के साथ हुई। ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष बलराम पांडे ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत श्री राधा माधव धाम से भगवान की झांकी के साथ शोभायात्रा के रूप में होगी जो पूरे नगर भ्रमण के पश्चात व्यापारी धर्मशाला पहुंचेगी जहां भगवान की पूजा अर्चना व महा आरती के पश्चात अतिथियों के सानिध्य में मंचीय कार्यक्रम संपन्न होगा जिसमें समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य क्षेत्रों के समाज के प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। बैठक में भगवान परशुराम के अवतरण दिवस अक्षय तृतीया को अवकाश घोषित करने हेतु मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने तथा धार्मिक नगरी रतनपुर जहां 200 से ज्यादा ब्राह्मण परिवार रहते हैं ।

इसे भी पढ़ें: Loan DSA के रूप में करें कॅरियर की शुरुआत, कमाएं ₹1 लाख तक प्रतिमाह: Ratanpur news; भगवान परशुराम जन्मोत्सव प्रबंधन हेतु बैठक हुई संपन्न

नगर में एक चौक का नाम भगवान परशुराम के नाम से रखे जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया तथा इस हेतू ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष बलराम पांडे, अश्वनी दुबे, राजेंद्र मिश्रा, संतोष शर्मा, मंडलेश्वर दिव्याकांत,भूपचंद शुक्ला, राजेंद्र दुबे, पंकज शर्मा, आनंद पाठक, नीलू पांडे, लक्ष्मी पांडे, वंदनी मिश्रा, रानी पांडे , चंद्रकांत शर्मा, राजेश्वरी दुबे, पुष्पा तिवारी, शुभ्रा तिवारी, घनश्याम दुबे, वंदना दुबे, गीता दुबे, कृष्णा पांडे, आलोक तिवारी, सुधीर दुबे, के अलावा ब्राह्मण सभा के सदस्य उपस्थित रहे।http://इसे भी पढ़ें: सेल्स के क्षेत्र से जुड़े लोगों को कौन-कौन सी किताबों का अध्ययन जरूर करना चाहिए?

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text