
अतुल्य भारत चेतना
परमार अश्विन कुमार
खाचरौद/मध्य प्रदेश। Global Confederation of Cow based Industries के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री Dr. vallabh kathiria जी के मध्य प्रदेश प्रवास के दौरान Maa Baglamukhi Shaktipeeth (Khachrod) पर पूज्य गुरुदेव श्री श्री कृष्णानंद जी महाराज से विनम्र भेंट करके गौसेवा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।









इसे भी पढ़ें: बाबा नीम करोली कैंची धाम की महिमा तथा नीम करोली बाबा के प्रमुख संदेश!
मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित गो अभ्यारण्य में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के में तीन दिवसीय ऋषि कृषि (गो आधारित कृषि) प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ में सहभागिता करके श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराज और ग्वाल संत स्वामी गोपालानंद जी सरस्वती महाराज जी से भेंट करके जीसीसीआई के जयपुर में आयोजित गौटेक 2025 हेतु आमंत्रण प्रदान किया।
इसे भी पढ़ें: एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है? विस्तार से जानकारी और सभी महत्वपूर्ण टिप्स!



इसे भी पढ़ें: 1 लाख रुपए का लोन तुरंत कैसे प्राप्त करें?
नलखेडा स्थित सिद्धपीठ माँ पीतांबरा बगलामुखी जी में माई का दर्शन पूजन किया। पूजन के उपरान्त श्री श्री 1008 परमहंस स्वामी सांदीपेन्द्र जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की।
इसके साथ ही नव मनोनीत जिलाध्यक्षों श्री शैलेन्द्र तेनगरिया मंदसौर, श्री ईश्वर अम्बोदिया उज्जैन, श्री दीपांजय सिंह बुंदेला नागदा, श्री प्रभुलाल मालवीय आगर, श्री बलवीर सिंह जाट शाजापुर ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय का स्वागत अभिनंदन करके धन्यवाद ज्ञापित किया।