अतुल्य भारत चेतना
विनोद कुमार यादव
श्रावस्ती।
पुलिस लाइन भिनगा श्रावस्ती चिल्ड्रन पार्क का पुर्निनिर्माण कराया गया है, जिसका उद्घाटन 22 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा किया गया। इस पार्क में बच्चों के झूलने के लिए विभिन्न प्रकार के झूला जैसे- स्लाइड, ट्रैम्पोलाइन, स्प्रिंग राइडर, सीशाॅ, जंगल जिम, पाइरेट शिप, फेरी व्हील, डबल स्विंग तथा अन्य कई प्रकार के खेल खेलने के लिए उपकरण, बच्चों के बैठने हेतु चिल्ड्रेन बेंच, तथा बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु स्टैचू भी लगाए गए हैं।

साथ ही साथ पर्यावरण का पूरा ख्याल रखने के लिए पार्क में हरे-भरे फूलदार, फलदार व सुंदरता को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के पेड़ भी लगाए गए हैं। पार्क बन जाने से उद्घाटन में पहुंचे सभी बच्चे उमंग व उत्साह से खेलते नजर आए। स्वच्छ व सुंदर वातावरण में बच्चों को खेलते हुए देख उनके परिजन भी काफी उत्साहित हुए। पुलिस अधीक्षक नें कहा कि पढ़ाई के साथ -साथ बच्चों के लिए खेल भी जरूरी होता है। उद्घाटन के दौरान पुलिस परिवार के बच्चों को पार्क में एकत्र कर पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा चॉकलेट, टॉफी आदि का वितरण किया गया।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रतीक श्रीवास्तव, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक चौथीराम यादव सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण व काफी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।
**************