संपूर्ण नगर भक्ति रस में हुआ सराबोर
अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप
रतनपुर। ऐतिहासिक नगरी रतनपुर में हिन्दू नववर्ष संवत् 2082 पर हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसके पूर्व हिन्दू नववर्ष के साथ ही चैत्र नवरात्रि प्रारम्भ होने के कारण नगर के प्रमुख चौक चौराहों को ध्वज पताका, तोरण बंदनवार एवं झालरों से सजाया गया। शोभायात्रा में धूमाल, ताशा, बैंड पार्टियों के साथ सुसज्जित रथों मे विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा, जीवंत हनुमान जी की विशालकाय झांकी देखते ही बनती थी। ढोल ताशो में थिरकते नर्तक दल हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शनार्थियो का मन मोह रहे थे।
विभिन्न तरह के फटाके एवं लेजर किरणों के प्रकाश से नगर दैदिव्यमान था। यह शोभायात्रा तुल्जा भवानी मंदिर से शुरू हुआ फिर करैहापारा केरापार चौक पहुंचा जहां करैहापारा मोहल्ले के सैकड़ों नर नारियों ने भव्य स्वागत किया एवं दर्शन कर आनंदित हुए। इसके पश्चात नया बस स्टैंड होते हुए शोभायात्रा महामाया चौक पहुंची जहां नगर के विभिन्न मोहल्लों से पहुंची नारी शक्ति ने आत्मीय अभिनंदन किया इसके बाद किला, पुराना बस स्टैंड होते हाई स्कूल चौक में महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ इस भव्य शोभायात्रा का समापन हुआ।