सिंचाई कालोनी परिसर मोतीपुर में, जमीन का किया निरीक्षण
अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी तथा पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह पूरे अमले के साथ मिहींपुरवा के निर्माणाधीन तहसील भवन का निरीक्षण किया मिहींपुरवा के कुडवा में लगभग दो वर्षों से निर्माणाधीन तहसील कार्यालय आवास तथा तहसील जाने वाली सडक का निर्माण कार्यों में अधिकतर निर्माण कार्य किये जा रहें हैं। सूत्रों के अनुसार 20 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिहींपुरवा तहसील के नव निर्मित तहसील भवन का उद्घाटन करने आ सकते है जिसकी तैयारियों के लिए डीएम व एसपी पूरे प्रशासनिक अमले के साथ निर्माणाधीन तहसील भवन तथा तहसील मुख्यालय जाने वाली सडक का निरीक्षण किया और मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर उतरने तथा सभा को संबोधित करने के लिए उपयुक्त जमीन की तलाश करते हुए सिंचाई कालोनी मैदान मोतीपुर का निरीक्षण किया इस दौरान उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा अश्विनी पाण्डेय पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन प्रदीप कुमार व अन्य विभागों के जिला स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।