अतुल्य भारत चेतना
विजय द्विवेदी
सरदारपुर। संचनालय खेल और युवा कल्याण भोपाल के निर्देशन व खेल युवा कल्याण कार्यालय धार के मार्गदर्शन में खेलो इंडिया के तहत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में अस्मिता फुटबॉल सिटी ली का आयोजन शनिवार को खेल परिसर मैदान सरदारपुर में किया गया जिसमें 8 महिला टीमों ने भाग लिया जिसमें से रानी दुर्गावती प्रथम स्थान रानी सावित्रीबाई फुले द्वितीय स्थान व रानी लक्ष्मीबाई तृतीय स्थान पर रही। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही टीम को मेडल ट्रॉफी व प्रमाण पत्र वितरित किए गए व सभी सहभागिता करने वाली टीमों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल करने पर बेस्ट स्कोर का अवार्ड चेतन मारू को दिया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री प्रताप जी ग्रेवाल विशेष अतिथि रक्षित निरक्षित पुरुषोत्तम जी बिश्नोई जिला फुटबाल संघ के सचिव सुभाष डेविड, सरदारपुर सी एम राइस के प्राचार्य जेड एस पटेल, शमशेर सिंह यादव, आरती नाथ, संजय दिक्षित आदि उपस्थित रहे। जिला खेल अधिकारी राजेश जी शाक्य द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए प्रतियोगिता का संचालन सुश्री शीरीन कुरैशी द्वारा किया गया
प्रतियोगिता का सफल आयोजन चंचल खराड़ी सुनीता भाबर कैलाश चौहान, संतोष चौहान अनिरुद्ध, खुमसिंह मंडलोई, मनीष सोनी नरेंद्र डांगी, द्वारा सहयोग किया शैलेंद्र पाल द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया