Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

Sant Asharam bapu; संत श्री आशाराम बापू की शीघ्र रिहाई के लिए रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

By News Desk Mar 8, 2025
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
डॉ. मीरा पराड़कर

छिंदवाड़ा। विश्व महिला दिवस के अवसर पर श्री योग वेदान्त सेवा समिति की महिलाओं एवं साधकों ने रेली निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा अध्यक्ष डॉ मीरा पराड़कर ने बताया कि संत श्री आशारामजी बापू विगत 13 वर्षों से जयपुर जेल में अवरुद्ध है और उनकी याचिका हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है एक बच्ची के आरोप पर जिसके की पर्याप्त साक्ष्य नहीं है फिर भी माननीय न्यायालय ने उन्हें दोषी करार कर दिया जबकि लाखों महिलाएँ बापू जी से दीक्षित है उन्होंने हमेशा हमें संयमी जीवन एवं नैतिकता का आचरण करते हुये समाज में व्यवहार करने की शिक्षा दी है पूज्य बापू जी ने हमेशा सनातन सांस्कृतिक के प्रचार प्रसार हेतु अपना पूरा जीवन लगा दिया और लाखों लोगों को व्यसन से मुक्त कराकर सम्मानपूर्ण जीवन जीने की कला सिखायी पूज्य बापूजी ने 25 दिसम्बर को तुलसी पूजा दिवस एवं 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस मनवाकर सनातन संस्कृति की रक्षा किया एवं भाई बहनों एवं बच्चों में अच्छे आचरण डालने के लिये प्रेरित किया योग वेदांत समिति की महिलाओं ने निर्दोष वयोवृद्ध संत की सुनवाई करके यथाशीघ्र रिहा करने की मांग की है कार्यक्रम में श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई खजरी आश्रम के संचालक जय राम भाई गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर महिला आश्रम की संचालिका साध्वी नीलू बहन लिंगा आश्रम की संचालिका साध्वी प्रतिमा बहन साध्वी रेखा बहन महिला समिति की अध्यक्ष डॉ.मीरा पराड़कर युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोयफोड़े जी मीडिया प्रभारी सुजीत सूर्यवंशी जी महेश चुगलानी समस्त महिला मंडल एवं समस्त साधक परिवार एवं श्री योग वेदांत सेवा महिला अपने विचार भी रखे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text