अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता
हरनावली/एटा। सर्वजन सुखाय पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं 104 विधानसभा सदर एटा से विधायक प्रत्याशी राजेश यादव शीतलपुर ने थाना बागवाला क्षेत्र के गांव हरनावली निवासी स्वर्गीय अरुण प्रकाश के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा परिवार को ढांढस बंधाया।
थाना पिलुआ क्षेत्र में 23 दिसंबर को हाईवे पर सुन्ना गांव के पास सड़क हादसे में घायल हुए संविदा बस चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
थाना बागवाला क्षेत्र के गांव हरनावली निवासी स्वदेश कुमार ने बताया कि बड़े भाई अरुण प्रकाश एटा डिपो में संविदा चालक के पद पर तैनात थे। 23 दिसंबर को वह बहनोई महावीर सिंह निवासी भोजपुरी के यहां तेरहवीं की दावत खाने गए थे। देर शाम वहां से लौटकर सुन्ना गांव के पास वाहन का इंतजार कर रहे थे। इस समय एक कैंटर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से मेडिकल कॉलेज एटा पहुंचाया।
सूचना पर हम लोग यहां पहुंचे तो हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने आगरा रेफर कर दिया। यहां चले उपचार के बाद शुक्रवार की देर रात उनकी मौत हो गई। आगरा में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बताया कि लगभग डेढ़ माह पूर्व डिपो की ओर से अरुण प्रकाश को निलंबित कर दिया गया था। तबसे वह है मानसिक तनाव में चल रहे थे। वह सभी भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। इनका एक बेटा है।
इस दुखद घटना से पूरे परिवार ईस्ट मित्र जन एवं परिजनों में शोक का पहाड़ टूट पड़ा है। सभी ने इस दुख की घड़ी में परिवार को संबल प्रदान किया और उनके अंतिम संस्कार में उपस्थित होकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
104 विधानसभा एटा सदर से विधायक प्रत्याशी राजेश यादव शीतलपुर ने इस दुखद घटना पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अरुण प्रकाश का निधन अत्यंत दुःखद एवं उनके परिजनों की अपूरणीय क्षति है।
परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सदगति दें एवं उनके शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! ॐ शांति!