Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

भाजपा नगर मंडल की संयुक्त कामकाजी बैठक संपन्न

सुशासन दिवस के रूप में प्रत्येक बूथों में मनाई जाएगी श्रद्धेय अटल जी की जयंती

25 दिसम्बर अटल जी की जयंती पर सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन

26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस पर भी होंगे आयोजन


अतुल्य भारत चेतना
अखिल सूर्यवंशी

छिंदवाड़ा। भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला ने बताया कि आगामी 25 दिसम्बर को भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए प्रत्येक बूथों पर श्रद्धेय अटल जी की स्मृति सभा आयोजित कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा एवं बूथ के युवा सदस्यों द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी को भाजपा के संस्थापक एवं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उनके द्वारा देश के विकास के लिए दिए गए योगदानों पर चर्चा की जाएगी । बैठक को भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर, श्रीमती लीला बजोलिया एवं नवीन बारस्कर द्वारा भी संबोधित किया गया । बैठक का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता विजय पांडे, जागेन्द्र अल्डक, अलकेश लाम्बा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती गरिमा दामोदर, उपस्थित मंडल अध्यक्षगणों एवं पार्षदों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, भारत माता, अटल जी, बाबा साहब अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि एवं तिलक कर किया गया ।

सुशासन दिवस के अवसर पर बूथों में अटल जी की कविताओं का वाचन भी युवा प्रतिभागियों द्वारा किया जाएगा । इस अवसर पर ऐसे वरिष्ठ कार्यकर्ता जिन्होंने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ काम किया हो या उनके कार्यकाल के समय सक्रिय रहे हो उन्हें भी पार्टी द्वारा सम्मानित किया जाएगा । भाजपा नगर मंडल की बैठक में चर्चा की गई कि अटल जी के समय प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित सड़कों पर भाजपा के झण्डे लेकर पार्टी के कार्यकर्ता सुशासन यात्रा निकालेंगे । अटल जन्म शताब्दी के लिए लोगो (Logo) प्रतियोगिता की शुरूआत की जा रही है जिसके अंतर्गत युवा एवं आमजन bjp.org वेवसाइट के माध्यम से प्रतिभागी के रूप में अपना लोगों डिजाईन जमा कर सकेंगे । इस अवसर पर भाजपा की अधिकृत वेवसाइट पर अटल जी के जीवन और सुशासन के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है ।

25 दिसम्बर अटल जी की जयंती पर सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन
स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों को लेकर नगर मंडल की बैठक में बनाई गई कार्ययोजना, बैठक में आगामी 25 दिसम्बर बुधवार को श्रद्धेय अटल जी जयंती के अवसर पर स्थानीय दशहरा मैदान में लोकसभा सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा आयोजित विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों एवं प्रचार हेतु कार्ययोजना बनाई गई एवं उपस्थित समस्त बूथ अध्यक्षों को उनके क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर के प्रचार-प्रसार हेतु पर्चे दिए गए एवं स्वास्थ्य शिविर में उपलब्ध नि शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंद एवं बुजुर्गजनों तक पहुंचे इस हेतु उनके लाने ले जाने की व्यवस्था को लेकर चर्चा कर दिशा निर्देश दिए गए ।
बैठक में प्रमुख रूप से सभापति एवं पार्षदगण बलराम साहू, माईकल पहाड़े, मनोज कुशवाह, जगदीश गोदरे, मनोज सक्सेना, विजय पाटिल, राजकुमार बघेल, अमित माहोरे, दिवाकर सदारंग, मनोज चौरे, महामंत्री ओम चौरसिया, पंकज पाटनी, प्रहलाद यादव, ग्यासुद्दीन पाशा, संतोष जैन सरल, श्रीमती अमिता बरैया, जितेन्द्र पीपले, घनश्याम पंजवानी, राज गोहर, चंद्रकुमार बटके, श्रीमती नीलू क्षेत्री, धर्मेन्द्र वंशकार, राकेश सराठे, मयूर पटेल, राजेश राउत, अंकित तिवारी, नितेश गुप्ता, मन्नू दुबे, मानसिंग यादव, राजू यादव, सत्यम सिह राजपूत, बिंट्टू मंडराह, अनुज मल्होत्रा, यश कहार, शेख जमील, रानी सूर्यवंशी, सोनू चौरसिया, रिंकू बैस, प्रवीण साहू, कमलेश कवडेती, मनोज साहू, लव ठाकुर, सन्नी मालवी, कोमल भावरकर, आलोक साहू, शशांक चंदेल, जित्तू पटेल, ऋषिराज भारद्वाज, विजेन्द्र चौहान, सोनू सिंग ठाकुर, रोशन सिंगनापुरे, श्रीमती ममता ठाकुर, श्रीमती रिंकी चौरसिया, श्रीमती भारती जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता, समस्त सभापति पार्षदगण, बूथ अध्यक्षगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text