Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

वार्ड 18 में स्थित चांदमारी बट्ट मैदान की स्वच्छता को लेकर आज बस्ती के निवासियों एवं चांदमारी बट्ट के सदस्यों के साथ बैठक हुई

By News Desk Dec 22, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
नवदीप सिंह

जयपुर। वार्ड 18 में स्थित चांदमारी बट्ट मैदान की स्वच्छता को लेकर आज मैदान में चांदमारी बट्ट  बस्ती के  निवासियों और श्री श्याम मित्र मंडल चांदमारी बट्ट के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया  एवं चांदमारी बट मैदान की सफाई और स्वच्छता को लेकर बस्ती वासियों से सुझाव लिए और मेरे स्वयं के विचार व्यक्त किया । वार्ड 18 की यशस्वी पार्षद महोदया  सोनल जांगिड़ ,श्री श्याम मित्र मंडल बस्ती के  सदस्यों एवं चांदमारी कॉलोनी के  नागरिकों के संयुक्त प्रयासों और सहयोग से आज इस गंदे पड़े मैदान को लगभग 25 प्रतिशत स्वच्छ बनाया जा चुका है और आगे भी इसी तरह मैदान को 100 प्रतिशत पर लेकर जाएंगे।

मीटिंग के बाद श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष नवीन जी द्वारा मंडल के द्वारा  चलाए जा रहे अभियान एक पेड़ श्री श्याम के नाम में चांदमारी बट मैदान में वृक्षारोपण किया ।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text