अतुल्य भारत चेतना
नरेंद्र चौहान
हरियाणा। हरियाणा के पांच बार के मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार को निधन हो गया । मिली जानकारी के अनुसार उनका कार्डियक अरेस्ट वजह से निधन हुआ है। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा । इससे पहले सुबह 8 बजे से 2 तक उनके अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर सिरसा के तेजाखेड़ा फार्म पर रखा जाएगा। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन की जानकारी सामने आने के बाद देश के राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त किया है । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त किया है ।