Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

वार्ड 9 चौखड़ा में बोर चालू कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

अतुल्य भारत चेतना
अखिल सूर्यवंशी

छिंदवाड़ा। जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की अध्यक्ष संतोषी गजभिये के नेतृत्व में वार्ड नंबर 9 चौखड़ा के वार्डवासियों द्वारा नगर पालिक निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही बोर चालू कराने की मांग की है । उन्होनें बताया कि विगत् कई दिनों से बोर बंद होने के कारण वार्डवासियों को पानी की समस्या सेे जूझना पड़ रहा है, इसके पूूर्व भी उनके द्वारा आवेदन दिया गया और उस दौरान 8 दिनों का आश्वासन दिया गय परंतु आज दो माह से अधिक होने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है ।

गजभिये ने शीघ्र बोर चलाने की मांग की, अन्यथा चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही बोर चालू नहीं होता तो समस्त वार्डवासी उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जबावदारी निगम प्रशासन की होगी । इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रतिपक्ष नेता हंसा अंबर दाढ़े, पार्षद सरला सिसोदिया, सरिता काले, मंजू बैस सहित वार्डवासी अंबिका युुवनाती, विनीता वर्मा, बबीता, लंका, रीता, शिवकुमारी उसरेठे, सुकराम धुर्वे, जयकुमारी उइके, सेजवती उइके, ललली उइके, पवन यादव, गीता, सीमा कोल्हार, विनीता कोल्हार, मालती बाई ककोड़िया, रजनी कुमरे, सरस्वती उइके, कपाल मर्सकोले, ओम कुमारी, रेखा, अंजनी सहित अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text