देवी तालाब को प्रदूषित करने पर, जिम्मेदार को जारी होगा नोटिस, 79 आवेदकों के साथ जनसुनवाई हुई सम्पन्न
अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे
बालाघाट। कलेक्टर मृणाल मीना की अध्यक्षता में प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई सम्पन्न हुई। जिले के अलग-अलग विकासखंडो से आए आवेदकों की समस्याएं सुनी गई। जनसुनवाई में कलेक्टर मीना ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से संबंधित आवेदनों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण करें और सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि शिकायतों के निराकरण में बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। जनसुनवाई में कुल 79 आवेदकों ने अपनी समस्याएं सुनाई। जनपद पंचायत लालबर्रा में पदस्थ सेवानिवृत्ति राकेश ने बताया कि उपादान की राशि से 1,53,578 रूपये काट कर शेष राशि प्रदान की गई है। जिस पर पेंशन अधिकारी को मामले की जांच कर समाधान करने के निर्देश दिए गए। वहीं तहसील परसवाड़ा अंतर्गत मछली पालन से संबंधित शिकायत प्रस्तुत की गई। जिसमे बताया गया कि जलाशय जपं परसवाड़ा के अधीन होने के बावजूद भी ग्राम केशलेवाड़ा के कृषकों द्वारा जबरन मछली पालन जलाशय को जेसीबी द्वारा खुदाई कर कृषि युक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर श्री मीना ने जपं परसवाड़ा सीईओ को मामले की जांच कर न्यायोचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिपं सीईओं अभिषेक सराफ, एडीएम जीएस धुर्वे, डिप्टी कलेक्टर एमआर कौल, केसी ठाकुर, एसडीएम गोपाल सोनी व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।



जनसुनवाई के दौरान नगर के हृदय स्थल में स्थित देवी तालाब की साफ सफाई के संबंध में शिकायत प्रस्तुत की गई। जिसमें बताया गया कि नपा द्वारा लगातार देवी तालाब को प्रदूषित किया जा रहा है। शहर की नालियों में बहने वाले प्रदूषण मल जल को नालियों और नालों के माध्यम से सीधे देवी तालाब में छोड़ा जा रहा है जिसके कारण देवी तालाब में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। कलेक्टर मीना ने एसडीएम श्री गोपाल सोनी को मामले की जाँच कर में संबंधित दोषी को नोटिस दिए जाने के लिए निर्देशित किया। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग में आने वाले ग्राम ख़ुरसोड़ी की निवासी रोमन नगपुरे ने शिकायत में बताया कि नेशनल हाईवे मार्ग 543 के चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण की गई है जिसकी मुआवजा राशि अब तक प्राप्त नही हुई है। जिस पर कलेक्टर मीना ने मामले की जांच कर राशि भुगतान करने के निर्देश दिए है।