अतुल्य भारत चेतना
बृज किशोर शर्मा
सिद्धार्थ नगर जिले के डुमरियागंज अन्तर्गत ग्राम सभा मेही हरदो मे दिनाँक 22 जनवरी 2023 को माँ जगत जननी जगदम्बा माता की प्रतिमा के साथ हनुमान जी की प्रतिमा और बाबा भैरवनाथ की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन नवनिर्मित भवन मे विधि पूर्वक किया गया और माता के दरबार मे भंडारे का आयोजन तथा 2000 से अधिक भगतों को प्रसाद वितरण किया गया। शाम को आरती के बाद जागरण का भी आयोजन किया गया, इस शुभ दिन के अवसर पर ग्राम सभा मेही हरदो के सभी ग्राम वासियो मे काफी हर्ष और उल्लास का माहौल देखा गया, इस शुभ अवसर पर मंदिर के मुख्य कार्यकारी जय कुमार सिंह , मनोज सिंह, सोनू सिंह, बुद्धिराम शर्मा, विजय सिंह, विजय कुंवर सिंह, जुग्गी लाल वर्मा, संतोष कुंवर सिंह, मनबाहल सिंह, अवधेश सिंह, बृज किशोर शर्मा, राम अचल,, सतीश कुमार, सुखराम शर्मा, तौलु, ओरि, बहोरी तथा सभी ग्राम वासी उपस्थित रहें,

मंदिर के मुख्य कार्यकारी जय कुमार सिंह से इस दौरान खास बात चीत हुई जिसमें उन्होंने बताया की सभी ग्राम वासी ने यथा शक्ति सहयोग दिया और बढ़ चढ़ कर इस कार्यक्रम मे हिस्सा लिया जिसके लिए मै यही चाहूंगा की
माँ जगत जननी जगदम्बा माता ग्राम वासियों का, समाज का और पुरे विश्व का कल्याण करें.

जबकि इस शुभ अवसर पर DM सिद्धार्थ नगर, SDM थाना डुमरिया गंज के सभी कर्मचारी की देख रेख मे DM सहाब ने माँ जगत जननी का दर्शन किया जबकि लोकप्रिय नेता राम कुमार उर्फ़ चिंकू यादव जी ने भी दर्शन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
subscribe our YouTube channel

