Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

विज्ञान फाउंडेशन के द्वारा महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

By News Desk Dec 14, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
सतीश मौर्या

श्रावस्ती। जनपद श्रावस्ती के इकौना ब्लॉक में टीडीएच/बीएमजेड के सहयोग से विज्ञान फाउंडेशन के द्वारा लैंगिक समानता एवं हिंसा की रोकथाम के लिए संचालित परियोजना के अंतर्गत 12 ग्राम पंचायत में महिला हिंसा उन्मूलन पखवाडा के तहत महिलाओं के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए, कार्यक्रम में हमारे 16 दिवसीय सक्रियता अभियान में शामिल महिलाओं के विरुद्ध हिंसा उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर इकौना ब्लॉक के ब्लॉक सभागार में समस्त 12 ग्राम पंचायत की महिलाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें इकौना ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी चंद्र भूषण तिवारी जी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तथा महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा को समाप्त करने के लिए महिलाओं को शिक्षित एवं जागरुक होना पड़ेगा, घर में लड़कियों को गुड टच तथा बैड टच के भी बारे में घर में महिलाओं के द्वारा बताया जाना चाहिए, इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना से डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी जी स्वास्थ शिक्षा अधिकारी (HEO) अब्दुल हन्नान जी के द्वारा बताया गया कि महिलाओं के साथ हो रही सभी प्रकार की हिंसा के बारे में जानना चाहिए और जागरुक होना चाहिए अगर इस प्रकार की कोई भी घटना घटित होती है तो तुरंत 112, 1090, 181 पर पुलिस को सूचित करना चाहिए l पुलिस आपके पास आकर तुरंत कानूनी कार्रवाई करेगी और आपको न्याय दिलाएगी l रजनी सिंह के द्वारा महिलाओं के विरुद्ध होने वाली हिंसा को परिभाषित करते हुए बताया गया कि लिंग आधारित हिंसा का कोई भी कार्य जिसके परिणाम स्वरुप महिलाओं को शारीरिक यौन या मनोवैज्ञानिक हानि या पीड़ा होती है या होने की संभावना होती है जिसमें ऐसे कार्यों की धमकी जबरदस्ती या स्वतंत्रता से मनमाने ढंग से वंचित करना शामिल है चाहे वह सार्वजनिक या निजी जीवन में घटित हो।

इसका प्रभाव महिलाओं के जीवन के सभी चरणों पर पड़ता है जिसमें शिक्षा, रोजगार और अनेक अवसर शामिल है इसी क्रम में परियोजना समन्यवक प्रवेश उपाध्याय ने कहां महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हो रही हिंसा को समाप्त करने के लिए सक्रियता और साहस जो इस बात पर ध्यान आकर्षित करता है कि परिवर्तन के लिए हम एकजुट हो महिलाओं के साथ हिंसा बहुत ज्यादा हो रही है जिसका महिलाओं और लड़कियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है, लेकिन हम जानते हैं कि महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा को रोका जा सकता है और इसके परिणाम को कम किया जा सकता है सभी 12 ग्राम पंचायत की आंगनबाडी आशा तथा सी एफ ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया l

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text