Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

जनसुनवाई में 132 आवेदन प्राप्त हुए, मौेके पर 65 का निराकरण

By News Desk Dec 5, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

विदिशा। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के द्वारा हरेक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से अनेक आवेदको के आवेदनो का निराकरण मौके पर किया जा रहा है। 03 दिसम्बर मंगलवार को 132 आवेदको के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए थे, जिसमें से मौके पर 65 आवेदनो का निराकरण किया गया है।
कलेक्ट्रेट के भूतल स्थित जनसुनवाई कक्ष के समीप स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार कैम्प के अलावा आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्यो का भी संपादन किया जा रहा है। कलेक्टर सिंह ने शेष लंबित आवेदनो पर समयावधि में कार्यवाही कर निराकरण की अद्यतन जानकारी जन आकांक्षा पोर्टल पर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्ट्रेट के भू-तल स्थित जनसुनवाई कक्ष में आवेदकों के लिए विभिन्न स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। जिसमें उनके स्वास्थ्य परीक्षण, रोगोपचार दवाईयां भी प्रदान कराने की व्यवस्था क्रियान्वित की जा रही है। इसके अलावा आवेदकों को पावती देने, आवेदन किस विभाग से संबंधित है उस विभाग के जिलाधिकारी तक आवेदकों को पहुँचाने के लिए पृथक से कर्मचारियों की तैनाती की गई है। सम्पन्न हुई जनसुनवाई में अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, संयुक्त कलेक्टर मोहिनी शर्मा, शशि मिश्रा, निकिता तिवारी, एसडीएम क्षितिज शर्मा, डिप्टी कलेक्टर संतोष बिटौलिया जिला पंचायत सीईओ पंकज जैन के अलावा विभिन्न विभागां के जिलाधिकारी मौजूद रहे।

जेण्डर हिंसा रोकने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
विदिशा में दिनांक 3 दिसंबर दिन मंगलवार को हम होंगे कामयाब के तहत जेण्डर हिंसा रोकने के लिए जिले में विशेष पहल की गई है, जिसमें राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एसआरएलएम के द्वारा कृषि सखी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमेें जेण्डर हिंसा को रोकने के कानूनन प्रावधानो की जानकारी देते हुए, सामाजिक स्तर पर जेण्डर हिंसा रोकने के उपाय सांझा किए जा रहे है। आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक संजय चैरसिया ने बताया कि मंगलवार को विदिशा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रंगई में ततसंबंधी कार्यक्रमों का आयोजन कर जनजागरूकता संदेशों का सम्प्रेषण किया गया है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text