अतुल्य भारत चेतना
नीरज गुप्ता
शिवपुरी। जिले में वर्तमान में 22980 मै. टन खाद उपलब्ध है। जिसमें 6413 मै.टन यूरिया, 1340 मै.टन डीएपी, 1261 मै.टन एनपीके, 13529 मै.टन एसएसपी, 437 मै. टन एमओपी उपलब्ध है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने बताया कि जिले में अभी तक 60211 मै. टन खाद वितरण हो चुका है। जिसमें 23559 मै. टन यूरिया, 13126 मै. टन डीएपी, 13498 मै. टन एनपीके, 9756 मै. टन एसएसपी, एवं 272 मै. टन एमओपी है। 1 दिसंबर को एनएफएल यूरिया की रैक लगने वाली थी, जिसमें जिले को 1300 मै. टन यूरिया प्राप्त होगा। जिले में अभी तक 70 प्रतिशत बोनी हो चुकी है। 30 प्रतिशत बोनी गेंहू की बची है, गेंहू की जो देर से बोने वाली किस्में है, उनकी बोनी 15 दिसंबर तक की जा सकती है। भीड़ को नियंत्रण करने हेतु एक स्थान से टोकन प्रदान कर दूसरे स्थान से उर्वरक वितरण की व्यवस्था की गई है। इस प्रक्रिया में टोकन उतने ही दिये जाते है, जितना खाद उपलब्ध होता है। लाईन लगाकर के वितरण कराया जा रहा है। खाद वितरण केंद्रों पर व्यवस्था भी बनाई गई है।