Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

रामलला दर्शन के लिए जिले से सातवां दल अयोध्या धाम हुआ रवाना

By News Desk Dec 2, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अजहर खान

छत्तीसगढ़। सक्ती/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा राज्य के राम भक्तों के लिए निःशुल्क अयोध्याधाम में राम के दर्शन कराने हेतु श्री रामलला दर्शन (अयोध्याधाम) योजना की शुरूआत की गई है। जिसके तहत् विशेष ट्रेन के माध्यम से प्रत्येक जिलों से श्रद्धालुओं का चयन कर उन्हें रामलला के दर्शन हेतु सुविधाजनक रूप से ले जाया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में विभिन्न जनप्रतिनिधियों तथा डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार की उपस्थिति में जिला सक्ती से श्रद्धालुओं के सातवें दल को श्रीफल फोड़कर, मंगल तिलक लगाकर और फूल-माला पहनाकर शुभकामनाएं देते हुए त्रिदिवसीय अयोध्या धाम तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर विभिन्न श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए रामलला दर्शन योजना अंतर्गत प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए निःशुल्क अयोध्या धाम जाने का अवसर प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया हैं। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्थानीय निवासियों जिनकी आयु 18 से 75 वर्ष के बीच है, उन्हें जीवन काल में एक बार उत्तर प्रदेश राज्य के अयोध्या में स्थित भगवान श्री रामलला के दर्शन के लिए शासकीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से श्री रामलला दर्शन योजना राज्य शासन द्वारा लागू किया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विद्या सिदार, डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार, उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल, रामनरेश यादव, योम लहरे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया के प्रतिनिधि और प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए सक्ती जिले से जाने वाले सभी श्रद्धालु उपस्थित थें।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text