अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच। थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़खडिया के गुरुखेत मेला मैदान पर बुधवार को सतसंग का आयोजन हुआ। जिसमें जय गुरुदेव धर्म प्रचारक मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा पंकज महाराज ने उपस्थित भक्तों के समक्ष प्रवचन प्रस्तुत करते हुए लोगों तक जय गुरुदेव का संदेश पहुँचाते हुए उन्हें धर्म पर चलने की राह बताई। इस बीच महाराज का प्रवचन सुनने के लिए दूरदराज व क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुँचे, जहाँ लोगों ने पूरा समय महाराज की कही बातों पर ध्यान केंद्रित रखा। दोपहर में सतसंग के शुरुआत से पहले महाराज ने समाजसेवी पहलवान मदनलाल यादव के घर पहुँचे जहाँ उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनके परिवार समेत मौजूद अन्य भक्तों को आशीर्वाद दिया। समाजसेवी महिपाल यादव ने बताया कि महाराज जंगल के बीच मौजूद इस सुजौली क्षेत्र के गांवों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह क्षेत्र प्राकृति के गोद मे जंगलों के बीच बसा हुआ है। यहाँ का वातावरण काफी स्वच्छ है, यहाँ के लोग अधिकतर स्वस्थ रहेंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान जयप्रकाश, बलवंत यादव, इंद्रजीत यादव, अनिल यादव, मित्रसेन यादव, रामाशीष चौहान, रामनिवास, भोला यादव आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें (Read Also): मातृ दिवस विशेष (mother’s day special): सलाम है एक ऐसी मां को…

