Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

दुल्हन को चाकू मारने के प्रकरण में आरोपी के पिता पर गिरी गाज

By News Desk Nov 28, 2024
Spread the love

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल कैराना के नगराध्यक्ष पद से हटाए गए अनिल गुप्ता

दो दिन पूर्व मुजफ्फरनगर के होटल में व्यापारी नेता के पुत्र ने दुल्हन पर चाकू से किया था जानलेवा हमला

कैराना/शामली। मुजफ्फरनगर के होटल में दुल्हन पर चाकू से जानलेवा हमला करने के प्रकरण में आरोपी युवक के पिता पर गाज गिर गई है। उन्हें पश्चिमी उत्तर-प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल कैराना के नगराध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने उनके खिलाफ यह कार्यवाही की है। कस्बे के मोहल्ला राजेन्द्र कॉलोनी निवासी रामकुमार सिंघल की पुत्री शिवानी की शादी जनपद सहारनपुर के देवबंद निवासी युवक से होनी तय हुई थी। विगत सोमवार को दोनों परिवार जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थानाक्षेत्र के दिल्ली-देहरादून हाइवे पर स्थित एक होटल में शादी के लिए पहुँच गए थे। इसी दौरान फेरों से पहले ही होटल के कमरे में बैठी दुल्हन शिवानी को एक युवक ने चाकू से वार करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। आरोपी ने चाकू से युवती के चेहरे पर वार किया था, जिससे वह लहूलुहान हो गई थी। दुल्हन के शोर मचाने पर परिजनों ने आरोपी युवक को मौके पर ही दबोचकर पिटाई करने के बाद पुलिस की सौंप दिया था। पीड़िता के भाई शुभम सिंघल की ओर से मंसूरपुर थाने में कैराना कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी दीपक, उसके पिता अनिल गुप्ता तथा माता अंजली देवी के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना के विरोध में मंगलवार को कस्बे की कई दुकानें भी बंद रही थी। घटना को लेकर व्यापारियों एवं गणमान्य लोगों ने पीड़ित व्यापारी रामकुमार सिंघल के आवास पर पहुँचकर दुःख प्रकट किया था। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की भी माँग की थी।

बुधवार को आरोपी युवक के पिता अनिल गुप्ता को पश्चिमी उत्तर-प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल के नगराध्यक्ष पद से निष्काषित कर दिया गया। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने यह कार्यवाही की है। उन्होंने कहा कि समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को संगठन में बने रहने का कोई हक नही है। व्यापारी नेता ने संगठन के अन्य पदाधिकारियों को भी समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है। घनश्याम दास गर्ग ने अनिल गुप्ता के निष्कासन की पुष्टि की है। उनके स्थान पर कैराना में संगठन के महामंत्री के पद पर नियुक्त प्रदीप गोयल को नया नगराध्यक्ष बनाया गया है। उन्हें एक सप्ताह के भीतर अपनी नगर स्तरीय कार्यकारिणी गठित करने को कहा गया है। वहीं, घनश्याम दास गर्ग गुरुवार को कैराना पहुँचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text