Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

सीए एसोसिएशन के चुनाव संपन्न, सचिन वर्मा होंगे सीए एसोसिएशन के नए अध्यक्ष

अतुल्य भारत चेतना
हर्षा बनोदे

छिन्दवाड़ा। हमारे देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में चार्टर्ड अकाउंटेंट का महत्वपूर्ण योगदान होता है। सीए कर विभाग और करदाता के मध्य पुल का काम करते हैं। इतनी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी होने के कारण ही सीए की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। उक्त विचार विगत दिवस छिन्दवाड़ा सीपीई चैप्टर के चुनाव के दौरान अतिथियों ने व्यक्त किए। विगत दिवस एक निजी होटल में छिन्दवाड़ा के सीए एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हुए, जिसमें सर्वसम्मति से कन्वेनर(अध्यक्ष) पद पर सीए सचिन वर्मा को चुना गया। विदित हो कि सीए सचिन वर्मा अनुभवी सीए होने के साथ ही सुप्रसिद्ध रंगकर्मी भी हैं। सचिन वर्मा टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव, नाट्यगंगा रंगमंडल के अध्यक्ष और छिन्दवाड़ा ऑडिटोरियम निर्माण समिति के अध्यक्ष भी हैं। इसके साथ ही सीपीई चैप्टर के डिप्टी कन्वेनर (सचिव) पद पर वरिष्ठ सीए मोहित संचेती को चुना गया। तथा अनुभवी सीए विशाल साहू को कोऑर्डिनेटर एवं कोषाध्यक्ष पद पर चुना गया। इस अवसर पर पूर्व कन्वेनर सीए विनोद कुमार खंडेलवाल और पूर्व डिप्टी कन्वेनर सीए विशाल साहू ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीपीई चैप्टर के वरिष्ठ सदस्य सर्व सीए राजेश साहू, शैलेंद्र अग्रवाल, शालीन अग्रवाल, अंषुल सोनी, आलोक जैन, मुकेष जुनेजा, संजीव सिंघई, आषीष अग्रवाल, रुपेश शर्मा, गगन बत्रा, संदीप साओ, अमरत लालवानी, प्रियांश सूर्यवंशी, मयंक जैन, संयम जैन, गुलशन झामनानी, ख़ुशी अग्रवाल, प्रिया शर्मा, मनीषा मिश्रा, सौरव राय, शुभम् चाण्डक, सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने सचिन वर्मा, मोहित संचेती और विशाल साहू को नई ज़िम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text