लखनऊ-बहराइच रिंग रोड का होगा निर्माण
अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी
बहराइच। बहराइच सांसद डॉ आनंद कुमार गौड़ की पहल पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ- बहराइच मार्ग से बहराइच- गोंडा मार्ग तक बाईपास/ रिंग रोड तथा सरयू नदी पर दो लेन सेतु एवं दो लेन उपरिगामी सेतु निर्माण कार्य की स्वीकृति उतर प्रदेश शासन द्वारा प्रदान की गई है।मिली जानकारी के मुताबिक बहराइच (टिकोरा मोड़) से गोण्डा-बलरामपुर रोड कों जोड़ने वाला लगभग 12 किलोमीटर लम्बा बाईपास निर्माण हेतु शासन से स्वीकृति मिल गई है।सांसद डॉ आनंद गौड़ की इस पहल से क्षेत्रीय नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): घने कोहरे के कारण मठियापूर्वा क्रेशर के सामने दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दोनों चालक गंभीर
गोण्डा, श्रावस्ती, बलरामपुर एवं सिद्धार्थ नगर से आने-जाने वाले वाहन अभी तक बहराइच शहर ने गुजरते थे।जिससे आये दिन दुर्घटनाएं व जमा की स्थिति शहर में बनी रहती थी।
अभय प्रताप श्रीवास्तव अनुसचिव उत्तर प्रदेश शासन ने निर्माण कार्य स्वीकृति संबंधी पत्र प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश को भेजा है। इस कार्य हेतु 2अरब 24 करोड़ 84 लाख 59 हजार रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए लागत के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2024-25 में 40 करोड़ रूपये व्यय किये जाने की स्वीकृति राज्यपाल द्वारा प्रदान की गई है।

