Breaking
Wed. May 28th, 2025

पंखा ठीक न करने पर इलेक्ट्रिशियन व साथी पर हमला, हालत गम्भीर

By News Desk Nov 28, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

कैराना/शामली। घर पर लगा पंखा ठीक करने से मना करने पर बौखलाए युवक ने अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ मिलकर इलेक्ट्रिशियन व उसके साथी को लोहे की रॉड से हमला करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया। मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की गई है। क्षेत्र के गाँव तितरवाड़ा निवासी अनवर ने कोतवाली पर तहरीर दी है। बताया कि उसने गाँव में स्थित मुख्य बस स्टैंड पर इलेक्ट्रिशियन की दुकान कर रखी है। मंगलवार प्रातः करीब दस बजे वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान गाँव का ही एक युवक वहाँ पहुँचा था उसके घर पर लगे पंखे को ठीक करने को कहा। लेकिन उसने घर जाकर पंखा ठीक करने से मना कर दिया। आरोप है कि इस पर युवक आग बबूला हो गया और अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए वहां से चला गया। कुछ देर बाद आरोपी युवक अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ दोबारा उसकी दुकान पर पहुँचा और गाली-गलौच करते हुए लोहे की रॉड से उस पर हमला बोल दिया। लोहे की रॉड उसके सिर में घुस गई। चींख पुकार सुनकर उसका पड़ोसी दुकानदार अरशद बीच-बचाव करने को आया तो आरोपियों ने उस पर भी हमला बोल दिया, जिसमें वह भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text