अतुल्य भारत चेतना
हर्षा बनोदे
छिंदवाड़ा। बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए बुधवार, दिनांक 27 नवम्बर को लोगों में अनेक प्रकार की शारीरिक रोग देखने को मिल रहे हैं। जैसे जोड़ों का दर्द, घुटने का दर्द, शरीर का अकड़न, लकवा शरीर में झुनझुनाहट, हृदय घात जैसी समस्याएं बढ़ रही है। इस ठंड के चलते चरक आयुर्वैदिक सेंटर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। यह शिविर गांगीवाडा में बाजार के दिन मंगलवार को लगाया गया, जिसमें आस-पास के ग्रामीण जनों ने आकर अपनी जाँच करवाई एवं डॉक्टर से आयुर्वेद उपचार की सलाह ली। इस कैंप में लगभग 150 से अधिक लोगों ने अपनी जांच करवाई। साथ ही साथ पंचकर्म थेरेपी के माध्यम से किस-किस तरह से इस तरह की बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं। इसके विषय में जानकारी दिया गया।

चरक आयुर्वैदिक सेंटर के डायरेक्टर दीपक चौरिया द्वारा आयुर्वेद पंचकर्म थेरेपी के विषय में आम जन को समझाया और आयुर्वेद उपचार पद्धति से जुड़ने के लिए आम लोगों को उसके फायदे बताए गए। इस कैंप को हालदार क्लिनिक गांगीवाडा में लगाया गया। जिसमें डॉ.तारेंद्र कुमार डेहरिया, डॉ. विनोद कुमार यादव, डॉ. कावेरी हालदार, डॉ.दीपक चौरिया, नसीब बिशंद्रेजन सेवा हिताय संगठन प्रमुख हर्षा बनोदे संरक्षक शंकर निमजे, डॉ. रामकुमार आमगोरिया, अखिल सूर्यवंशी, सोनू चौरिया आदि लोग इस कैंप में उपस्थित रहे।