अतुल्य भारत चेतना
शैलेष सेन
खुरई, सागर। दिनांक 27 नवम्बर 24 दिन बुधवार को शास.पं.के.सी.शर्मा उत्कृष्ट विद्यालय में प्रार्थना सभा में बाल विवाह के खिलाफ शपथ छात्र छात्राओं द्वारा ली गई। नोडल अधिकारी डॉ विनोद राय ने अवगत कराया कि माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन द्वारा ,”हम होंगे कामयाब” पखवाड़ा विशेष जागरूकता अभियान के तहत महिला बाल विकास विभाग भारत सरकार ने आज से आरंभ हो रहें,”बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत आज बाल विवाह के खिलाफ शपथ छात्र छात्राओं एवं शैक्षणिक स्टाफ की उपस्थिति में ली गई। बाल विवाह मुक्त भारत हेतु प्रतिज्ञा ली गई।14 जुलाई 2023 में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की धारा 16 की उपधारा 1 द्वारा प्रदत शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राज्य सरकार द्वारा तहसील स्तर पर समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त सीईओ जनपद पंचायत,परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग प्रमुख को बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी नियुक्त किया गया है। बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानून का उल्लंघन है,जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, और सर्वांगीण विकास में बाधा है तथा उनके सपनों को साकार होने से रोकता है। इस अवसर पर प्राचार्य रविकांत असाटी, अशोक पाराशर, स्वल्पना नायक, उमाकांत शर्मा, ऋषि कांत तिवारी,अनिल पटेल, दिलीप सिंह सिरौल्या, संतोष सोनी,आर.एस.ठाकुर, जी पी चौरसिया, जी पटवा एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।