Breaking
Thu. Aug 21st, 2025

राजीव लोचनाचार्य महाविद्यालय में डॉक्टर हरिसिंह गौर जयंती समारोह के साथ गौर सप्‍ताह प्रारंभ

By News Desk Nov 27, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
शैलेष सेन

खुरई, सागर। राजीव लोचनाचार्य महाविद्यालय में मंगलवार को महान शिक्षाविद, समाज सुधारक और सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. हरिसिंह गौर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष  कमला नायक ने डॉक्टर गौर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके चित्र पर पुष्पमाला चढ़ाई और दीप प्रज्वलन कर गौर सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में संस्था निदेशक डॉ. प्रमोद नायक ने डॉक्टर गौर को “भारत के प्रबुद्ध शिक्षाविद और समाज सुधार के प्रणेता” के रूप में संबोधित करते हुए उनकी महान उपलब्धियों और योगदान पर प्रकाश डाला साथ ही डॉ. गौर को भारत का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान भारत रत्‍न मिले इस मांग को सशक्‍त करने की दिशा में महाविद्यालय के माध्‍यम से हस्‍ताक्षरित बैनर माननीय राष्‍ट्रपति के नाम प्रेषित किया। उन्होंने छात्रों को उनके जीवन संघर्ष और शिक्षा के प्रति उनके समर्पण से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। बोर्ड डायरेक्टर श्री परख नायक ने डॉ. हरिसिंह गौर को “सागर विश्वविद्यालय के पितामह” के रूप में याद किया और उनकी अद्वितीय दृष्टि तथा समाज सुधार में उनकी भूमिका का वर्णन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को डॉक्टर गौर के अनुकरणीय व्यक्तित्व और उनके जीवन की प्रेरणादायक घटनाओं से परिचित कराया। अध्यक्ष कमला नायक ने डॉ. गौर को “शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के अग्रदूत” कहते हुए उनकी विरासत पर गर्व जताया और उनकी शिक्षा नीति को आज भी प्रासंगिक बताया।

गौर सप्ताह की शुरुआत के अंतर्गत बच्चों ने महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न खेल गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन खेलों का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और टीम भावना को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने डॉ. हरिसिंह गौर के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। गौरतलब है कि महाविद्यालय में गौर सप्ताह का समापन 01 दिसंबर, दिन रविवार को “FESTOPIA-2024: The Legacy of Gour” के रूप में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा। इस अवसर पर सागर क्षेत्र के वरिष्ठ अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। खुरई क्षेत्र से लगभग 2000 से अधिक विद्यार्थी, स्कूल, कॉलेज, और विभिन्न शैक्षणिक संस्थान इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय चौहान ने सप्ताहभर चलने वाला गौर सप्ताह कार्यक्रम महाविद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को डॉ. गौर की शिक्षा और जीवन मूल्यों से जोड़ने का प्रयास करेगा। डॉ मनोज सोनी ने उपस्थित समस्‍त सदस्‍यों का आभार व्‍यक्‍त किया। कार्यक्रम में बोर्ड डायरेक्‍टर पलाश नायक, महाविद्यालय शैक्षणिक स्‍टाफ डॉ. योगेश मिश्रा, डॉ. मनोज सोनी, रविन्‍द्र कुशवाहा, आर.एम. श्रीवास्‍तव, विकास साहू, अंकित चौबे, अभय रावत, महेन्‍द्र कुर्मी, ओमकार अहिरवार एवं समस्‍त स्‍टाफ की उपस्थिति रही।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text