अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच। थाना सुजौली क्षेत्र में जियो नेटवर्क के कई टॉवर हैं, जिनका संचालन बिजली से किया जाता है। ऐसे में पिछले कई दिनों से सुबह 7 बजे बिजली जाते ही जियो का टॉवर बंद हो जाता है। नेटवर्क भी पूरी तरह मोबाइलों से गायब हो जाता है। इतना ही नही दिन में जितनी बार बिजली जाती है, उसके तुरन्त बाद ही मोबाइल से नेटवर्क भी गुल हो जाता है। ऐसे में उपभोक्ताओं का कार्य प्रभावित हो जाता है उनकी मुश्किलें भी बढ़ जाती हैं। जियो नेटवर्क की इस तरह की सेवाओं से उपभोक्ताओं में नाराजगी है। जहाँ एक ओर जियो कंपनी देश में नेटवर्क के मामले में नंबर 1 पर होने की बात कह रही हो लेकिन यहां की नेटवर्क सेवा जियो के हकीकत बयान करती नज़र आ रही है। नाम न बताने की शर्त पर एक टॉवर ऑपरेटर ने बताया कि टॉवर सिर्फ लाइट से ही चलाया जाता है, टॉवर को जनरेटर से चलाने के लिए तेल नही दिया जा रहा है।