अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून। 63 वां राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के उपलक्ष्य में नंदा की चौकी, प्रेमनगर स्थित रास बिहारी बोस सुभारती विश्विद्यालय के केसरी चंद सुभारती इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में शुक्रवार, दिनांक 22 नवंबर 2024 को एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस गोष्ठी का मूल उद्देश्य फार्मेसी छात्रों को फार्मेसी के विभिन्न आयामों से अवगत कराना था। फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉo लोकेश त्यागी ने सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ा कर एवं बाल वृक्ष भेंट कर स्वागत किया । इस ख़ास कार्यक्रम में इंटास फार्मा से आए सुशील शर्मा ने इंडस्ट्री के विभिन्न पहलुओं से छात्रों को अवगत कराया। विकास ठाकुर ने कार्मिक विभाग की बारीकियों से अवगत कराया ।












सुभारती अस्पताल के मार्केटिंग एवं प्रचार-प्रसार प्रमुख डॉo प्रशान्त कुमार भटनागर ने अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य क्षेत्र में फार्मासिस्ट के अहम एवं बदलती भूमिकाओं से अवगत कराया। सुभारती विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉo हिमांशु एरन ने सभी अतिथियों का अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। विश्विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉo रविन्द्र प्रताप यादव का विशेष सहयोग रहा।