Breaking
Fri. Aug 22nd, 2025

सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी  

By News Desk Nov 21, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
नीरज गुप्ता

शिवपुरी। सीएम हेल्पलाइन 181 पोर्टल पर जिला अस्पताल की कुल 457 शिकायतें लंबित हैं, जिसमें जेएसवाय एवं पीएसवाय की 428 शिकायतें लंबित हैं,जबकि तकनीकी समस्या वाली शिकायतों के भुगतान हेतु शासन द्वारा राशि उपलब्ध कराये जाने के उपरांत भी भुगतान की कार्यवाही नहीं की गई है। जिसके तहत कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जिला अस्पताल शिवपुरी के सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उक्त स्थिति से स्पष्ट होता है कि आपके द्वारा सी.एम.हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में ना ही आवेदक से सपंर्क किया जा रहा है और ना ही शिकायतों के निराकरण में रूचि ली जा रही है, जिसके फलस्वरूप जिला एवं विभाग की ग्रेडिंग पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस संबंध में जिला अस्पताल शिवपुरी के सहायक प्रबंधक आशीष चौहान, दन्त रोग चिकित्सक एवं प्रभारी अधिकारी सी.एम. हेलपलाईन डॉ. हसन खान, सहायक ग्रेड-3 शिवम गुप्ता अपना उत्तर 03 दिवस में कार्यालय कलेक्टर शिवपुरी के समक्ष प्रस्तुत करें, अन्यथा की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text