अतुल्य भारत चेतना
नीरज गुप्ता
शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण की रोकथाम के साथ ही स्कूल बसों के नियमानुसार संचालन एवं ओवरलोडेड वाहनों (सामग्री अथवा व्यक्ति) के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के लिए जाँच दल का गठन किया है। गठित दल में डिप्टी कलेक्टर अनुपम शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी रंजना सिंह, नायब तहसीलदार शिवपुरी कैलाश मालवीय, जिला खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा, संबंधित बीईओ अथवा बीआरसी दल में रहेंगे। जाँच दल द्वारा अभियान चलाकर समय-समय पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। साथ ही पुलिस विभाग से संपर्क स्थापित कर आवश्यकतानुसार पुलिस बल प्राप्त करेंगे।