अतुल्य भारत चेतना
नीरज गुप्ता
शिवपुरी। पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 उत्तरार्द्ध हेतु निर्वाचन की अनुसूची जारी कर दी गई है। आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों के आधार पर आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है जो कि निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तिथि तक प्रभावशील रहेगी। नाम निर्देशन पत्र 25 नवंबर तक प्रातः: 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक लिए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 26 नवंबर को होगी एवं अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024 अपरान्ह 3 बजे तक है।