दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में सीएम डॉ. यादव के निर्देशानुसार होगा उपचार
अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे
बालाघाट। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार हॉक फोर्स के जवान शिवकुमार शर्मा का अब दिल्ली में उपचार होगा । बुधवार दोपहर में जवान शर्मा को पीएमश्री उपचार योजना के तहत गोंदिया से एयर लिफ्ट किया गया। सीएमएचओ डॉ. मनोज पाण्डे ने बताया कि आरक्षक शर्मा के स्वास्थ्य में सुधार है।



लेकिन परिजनों की इच्छा है कि अब आगे का उपचार दिल्ली कराया जाए। ताकि उन्हें भी आने जाने में सुविधा हो। ज्ञात हो कि जवान मूलतः मुरैना जिले का निवासी है। परिजनों की इच्छा और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देशानुसार शासकीय व्यय पर उपचार कराया जा रहा है। बुधवार को योजनान्तर्गत गोंदिया से दिल्ली मेदांता हॉस्पिटल के लिए एयर लिफ्ट किया गया।