अतुल्य भारत चेतना
मोहम्मद शरीफ कुरैशी
रतलाम। 21 नवंबर 2024 माणकचौक थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार दोपहर को 4 माह के जुड़वा भाई बहन की पानी के ड्रम में डूबने से मौत के मामले में पुलिस ने जाँच शुरू की है। गुरुवार को पुलिस ने शेरानी पूरा कब्रिस्तान में दफनाए गए बच्चों के शव प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में निकलवाए और उन्हें पीएम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है। जाँच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा हो सकेगा। 4 माह के जुड़वा भाई-बहन की मौत की सूचना बुधवार शाम को पुलिस को मिली थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर बच्चों के शव को दफना दिया था। पुलिस ने जाँच के लिए शव को निकालने की प्रक्रिया की। इसके लिए एसडीएम को प्रतिवेदन दिया गया। गुरुवार दोपहर को एएसपी राकेश खाखा एवं तहसीलदार ऋषभ ठाकुर की मौजूदगी में शेरानीपुरा कब्रिस्तान से बच्चों के शव को निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह है मामला
घटना मदीना कॉलोनी क्षेत्र में 20 नवंबर बुधवार दोपहर 3:00 बजे की है। बच्चों के पिता अमीर कुरैशी ने पुलिस को बताया कि उनके चार माह के दो जुड़वा बच्चे थे। एक लड़की और एक लड़का। बुधवार दिन में जब उनकी पत्नी बच्चों को लेकर धुप में पानी के ड्रम के पास खड़ी थी तभी एक बच्चा पानी के ड्रम में गिर गया। पत्नी जब उसे निकालने गई तो दूसरा बच्चा भी टंकी में गिर गया। यह देखकर पत्नी वहीं बेहोश होकर गिर गई। होश में आने के बाद पत्नी ने पति आमिर को पूरा घटनाक्रम बताया। उसके बाद जब पति घर पहुँचा तो दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। बाद में परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए बच्चों के शव को दफना दिया।
मामला संदिग्ध, जाँच में होगा खुलासा: एएसपी
मौके पर मौजूद एएससपी राकेश खाखा ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पुलिस को किसी व्यक्ति ने बच्चों की मौत के संबंध में सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने जाँच शुरू की है। परिजनों ने बिना शव परीक्षण कराए दफना दिया था। आज तहसीलदार ऋषभ ठाकुर की मौजूदगी में शवों को निकालकर जांच के लिए भेजा गया है। खाखा ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है। पीएम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा हो सकेगा।